सीएसआईआर-राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला
CSIR-National Physical Laboratory
एडवांस्ड मटेरियल & डिवाइस मैट्रोलोजी
परिचय
“एडवांस्ड मटेरियल & डिवाइस मैट्रोलोजी विभाग” का उद्देश्य औद्योगिक, सामरिक और सामाजिक अनुप्रयोगों के लिए अत्याधुनिक बल्क और नैनो-स्केल सामग्री, प्रक्रिया प्रौद्योगिकियों और उपकरणों को विकसित करने के लिए अनुसंधान और विकास को समन्वित करना है। स्वदेशी, आर्थिक रूप से व्यवहार्य और कुशल कार्बनिक और अकार्बनिक फोटोवोल्टिक और थर्मोइलेक्ट्रिक उपकरणों, ल्यूमिनसेंट सामग्री, कार्बन आधारित सामग्री और कंपोजिट और थिन-फिल्म आधारित गैस सेंसर के विकास पर जोर दिया गया है। यह प्रभाग परामर्श, सहयोगात्मक, अनुदान सहायता और प्रायोजित परियोजनाओं सहित कई अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय परियोजनाओं के माध्यम से इस अनिवार्य अनुसंधान और विकास का कार्य करता है।
संपर्क
डॉ. संजय आर. धकाते
मुख्य वैज्ञानिक एव प्रमुख
ईमेल: dhakate@nplindia.org
फोन: +91-11-45609388, 8257
पता:
एडवांस्ड मटेरियल & डिवाइस मैट्रोलोजी विभाग
सीएसआईआर – राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला
डॉ. के.एस. कृष्णन मार्ग
नई दिल्ली – 110012 भारत