सीएसआईआर-राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला

CSIR-National Physical Laboratory

प्रकाशीय विकिरण मापिकी

प्रकाशीय विकिरण का मापन व अध्ययन सामान्यतः विद्युत-चुंबकीय वर्णक्रम के तरंगदैर्ध्य क्षेत्र 200 से 2500 नैनोमीटर के अंतर्गत किया जाता है। विद्युत-चुंबकीय वर्णक्रम के इस तरंगदैर्घ्य क्षेत्र का अधिकतम उपयोग कई अंतर्संबंधित विषयों में मापन के लिए किया जाता है। विकिरणमितीय माप का ऑप्टो-इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार, प्रकाश व्यवस्था, अंतरिक्ष और स्वास्थ्य और सुरक्षा सहित उद्योगों की एक विस्तृत श्रृंखला में उपयोग किया जाता है, अतः उद्योगों और वैज्ञानिक अनुसंधान में गुणवत्ता नियंत्रण, प्रणालियों के विनिर्देशन इत्यादि के लिए सटीक माप की अति आवश्यकता होती है। इस अनुभाग का उद्देश्य प्रकाशीय विकिरण की मौजूदा मूलभूत इकाई, यानी कैंडेला को स्थापित करना, बनाए रखना, उन्नयन करना और विभिन्न प्रकाशमितीय राशियों अर्थात् प्रकाशीय फ्लक्स, प्रदीप्‍ति घनत्व, ज्योति तीव्रता, ज्योतिर्मयता, प्रकाशमापी की प्रदीपन अनुक्रियात्मकता, सहसंबंधित वर्ण तापक्रम, वर्ण निर्देशांक आदि एवं 200 से 2500 नैनोमीटर तक की तरंगदैर्ध्य सीमा में विकिरणमितीय राशियों अर्थात् वर्णक्रमीय किरणन और वर्णक्रमीय कांति इत्यादि के लिए अंशांकन और मापन सुविधाएं प्रदान करना है।

इनके अतिरिक्त, यह अनुभाग स्पेक्ट्रोस्कोपिक राशियों जैसे वर्णक्रमीय परावर्तन, वर्णक्रमीय संचरण, अवशोषण और एफटीआईआर द्वारा पॉलीस्टाइरीन फिल्म के अंशांकन के लिए भी मापन सुविधाएं प्रदान करता है। अन्य अंशांकन सुविधाओं में एनआईआर संबंधित मापों का अंशांकन भी शामिल है।

चर तापमान कृष्णिका, गोनियोफोटोमीटर, फूरियर ट्रांसफॉर्म एनआईआर और आईआर स्पेक्ट्रोफोटोमीटर, रमन-स्पेक्ट्रोस्कोप, वर्णक्रमीय किरणन मापन व्यवस्था, स्पेक्ट्रोफोटोमीटर, सहसंबंधित फोटॉन मापिकी व्यवस्था, एलईडी मापन व्यवस्था, विभिन्न मानक लैंप और संसूचक।

ज्योति तीव्रता, प्रदीप्‍ति घनत्व और प्रदीपन अनुक्रियात्मकता मापन

ज्योति तीव्रता, प्रदीप्‍ति घनत्व और प्रदीपन अनुक्रियात्मकता (रिस्पॉन्सिविटी) मापन 3.0 मीटर प्रकाशीय बेंच का उपयोग करके किया जाता है। प्रकाशीय बेंच और अन्य माप उपकरणों को चित्र 1 में दिखाया गया है। चित्र 1(ए) प्रकाशीय बेंच दिखाता है तथा 1(बी) और 1(सी) क्रमशः मानक तीव्रता प्रकाश स्रोत और मानक संसूचक और प्रदीप्‍ति घनत्व मापी दिखाता है। बहुत उच्च गुणवत्ता वाले टंगस्टन फिलामेंट लैंप के रूप में ज्योति तीव्रता के लिए संदर्भ पैमाने को बनाए रखा जाता है। ये लैंप निर्माण दोष से मुक्त हैं, स्थिर हैं और उनके वैद्युत और प्रकाशमितीय राशियां लंबे समय तक अपरिवर्ति