सीएसआईआर-राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला

CSIR-National Physical Laboratory

वायुमंडलीय विज्ञान और मापिकी

सीएसआईआर-एनपीएल के वायुमंडलीय विज्ञान एवं मापिकी समूह (जिसे पहले रेडियो और वायुमंडलीय विज्ञान प्रभाग के नाम से जाना जाता था) का गौरवशाली इतिहास है और इसने अंतरराष्ट्रीय भू भौतिकीय वर्ष (IGY), 1957-1958; अंतरराष्ट्रीय निस्तब्ध सूर्य वर्ष (IQSY), 1964-1965; 1980 के दशक के दौरान भारतीय मध्य वायुमंडलीय कार्यक्रम (IMAP); अंटार्कटिका में भारतीय वैज्ञानिक अभियान; राष्ट्रीय मीथेन (CH4) अभियान, INDOEX कार्यक्रम; कार्बन डाइऑक्साइड मुक्त वायु संवर्धन (FACE) कार्यक्रम; सूर्य-पृथ्वी प्रणाली का जलवायु और मौसम (CAWSES) कार्यक्रम; जलवायु परिवर्तन पर अंतर सरकारी पैनल (IPCC) और अंतरराष्ट्रीय वैश्विक वायुमंडलीय रसायन विज्ञान (IGAC) परियोजना जैसे विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक कार्यक्रमों की शुरुआत की या उनमें भाग लिया। .

वर्तमान में, समूह राष्ट्रीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए निम्नलिखित अनुसंधान क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है:

1. पृथ्वी और ग्रहीय परिमंडल की गतिशीलता

  • निम्नतर वायुमंडल
  • ऊपरी वायुमंडल: आयनित और गैर-आयनित वायुमंडलीय माध्यमों का अभिलक्षणन
  • अंतरिक्ष पर्यावरण

2. प्रदूषण: निगरानी और इसके प्रभाव का आकलन

  • प्रदूषकों के भौतिक-रासायनिक गुणों की जांच
  • ग्रीनहाउस गैसों और अन्य प्रदूषकों के उत्सर्जन कारकों तथा तालिका का विकास
  • वायु प्रदूषकों और ग्रीनहाउस गैसों का आधार रेखा मापन
  • जलवायु परिवर्तन अध्ययन

3. वायुमंडलीय मापन हेतु प्रौद्योगिकी विकास

  1. प्रमाणन गतिविधि: सीएसआईआर-एनपीएल भारत प्रमाणन योजना (एनपीएलआई सीएस) [देखें] 
  2. परीक्षण और अंशांकन: प्राथमिक ओजोन संदर्भ मानक का उपयोग करके ओजोन विश्लेषकों का अंशांकन [देखें]
  3. सटीक वायुमंडलीय मापन के लिए सर्वोत्तम अभ्यासों पर क्षमता निर्माण
  4. क्षेत्रीय चेतावनी केंद्र (आरडब्ल्यूसी, एनपीएल-भारत): भू भौतिकीय पैरामीटर और आयनमंडलीय पूर्वानुमान प्रदान करना
  1. “ऑनलाइन सतत उत्सर्जन निगरानी प्रणाली (ओसीईएमएस)” और “सतत परिवेश वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली (सीएएक्यूएमएस)” (एमओईएफ और सीसी द्वारा वित्त पोषित) के लिए प्रकार परीक्षण, अंशांकन और प्रमाणन सुविधा की स्थापना।.
  2. GCRF दक्षिण एशियाई नाइट्रोजन हब (SANH) (यूके सेंटर फॉर इकोलॉजी एंड हाइड्रोलॉजी, यूकेसीईएच (UKCEH) द्वारा वित्त पोषित)
  3. राष्ट्रीय कार्बोनेसियस एरोसोल कार्यक्रम (MoEF&CC द्वारा वित्त पोषित)।
  4. मेगासिटी दिल्ली वायुमंडलीय उत्सर्जन मात्रा निर्धारण, आकलन और इनपुट (दिल्ली फ्लक्स) (एमओईएस द्वारा वित्त पोषित)।
  5. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषक स्रोतों का एक एकीकृत अध्ययन (एएसएपी-दिल्ली): भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय कार्यक्रम (एमओईएस द्वारा वित्त पोषित)।
  6. दिल्ली: एक मेगासिटी (ISRO-GBP द्वारा वित्त पोषित) पर सतही ओजोन के संबंध में ओजोन पूर्ववर्तियों के मौसमी बदलाव का अध्ययन ।
  7. भारत के विभिन्न क्षेत्रों में नेत्र स्वास्थ्य पर यूवी विकिरण और एरोसोल का प्रभाव (आईसीएमआर द्वारा वित्त पोषित)।
  8. एरोसोल रेडिएटिव फोर्सिंग ओवर इंडिया (ARFI) (इसरो-जीबीपी द्वारा वित्त पोषित)।

प्राथमिक ओजोन मानक (SRP-43, मेक: NIST-USA) सुविधा

सीएसआईआर-आईएचबीटी, पालमपुर, हिमाचल प्रदेश में एनपीएल का सुदूर वायुमंडलीय निगरानी स्टेशन

हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में सीएसआईआर-आईएचबीटी परिसर में एनपीएल के रिमोट वायुमंडलीय निगरानी स्टेशन पर रमन लिडार प्रणाली

अंटार्कटिका में आयनमंडलीय निगरानी प्रयोगशाला

सीएसआईआर-राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला, नई दिल्ली में डिजीसॉन्ड

वीटीईसी (VTEC) माप के लिए (i) सीएसआईआर-एनपीएल, दिल्ली, (ii) आईआईटी रूड़की, (iii) पंतनगर, (iv) पालमपुर और (v) अल्मोडा में पांच आईआरएनएसएस( IRNSS) ग्राही का नेटवर्क

सीएसआईआर-एनपीएल, नई दिल्ली में टेथर्ड बैलून सुविधा

NameDesignationE-mail ID
डॉ सच्चिदानंद सिंहमुख्य वैज्ञानिक ,प्रभागाध्यक्षssingh@nplindia.org
डॉ तुहिन कुमार मंडलमुख्य वैज्ञानिकtuhin@nplindia.org
डॉ मोनिका कुलश्रेष्ठ मुख्य वैज्ञानिकmonikak@nplindia.org
श्री आशीष रंजनवरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिकaranjan@nplindia.org
डॉ. अरुण कुमार उपाध्यायवरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिकupadhayayaak@nplindia.org
डॉ रूपेश एम दास प्रधान वैज्ञानिकrupesh@nplindia.org
डॉ सुमित कुमार मिश्र प्रधान वैज्ञानिकmishrask@nplindia.org
डॉ सुधीर कुमार शर्माप्रधान वैज्ञानिकsudhir@nplindia.org
डॉ राधाकृष्णन एस.आर. प्रधान वैज्ञानिकrkrishnan@nplindia.org
डॉ मनोज कुमार वरिष्ठ वैज्ञानिकmanoj.kum@nplindia.org
डॉ नितिन कुमार वैज्ञानिकnitinkumar@nplindia.org
श्री आलोक मुखर्जीवरिष्ठ तकनीकी अधिकारी (2)
सुश्री स्मृति तिवारी सिंहवरिष्ठ तकनीकी अधिकारी (1)tiwaris@nplindia.org
श्री देवेश कुमार शुक्लावरिष्ठ तकनीकी अधिकारी (1)devesh@nplindia.org
श्री जितेंद्र कुमारतकनीकी अधिकारीjitender.kumar@nplin
dia.org
सुश्री आभा शुक्लातकनीकी सहायकabha.shukla@nplindia.org
Skip to content