
सीएसआईआर-राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला
CSIR-National Physical Laboratory

केंद्रीय कर्मशाला
सीएसआईआर-राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला की केंद्रीय कर्मशाला डिजाइन, ड्राइंग और नए प्रयोगात्मक सेटअप / उपकरणों के विकास तथा उच्च परिशुद्धता घटकों के निर्माण से संबंधित तकनीकी सेवाएं प्रदान करती है। प्रयोगशाला के विभिन्न अनुभागों द्वारा आवश्यक मौजूदा उपकरणों/सेटअप की मरम्मत और रखरखाव के लिए उच्च परिशुद्धता घटकों का निर्माण करती है । इसके अलावा यह परिसर के अंदर यांत्रिक रखरखाव और अन्य कार्य संबंधित सुविधाएं भी प्रदान करती है।
केंद्रीय कर्मशाला निम्नलिखित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं :-- FANUC कंट्रोलर के साथ 4-एक्सिस डेकल मेक सीएनसी मिलिंग मशीन
- सटीक खराद मशीनें
- सूक्ष्म मिलिंग मशीन
- उपकरण और कटर ग्राइंडर
- प्रेसिजन सतह ग्राइंडर
- शीट धातु और फिटिंग की दुकान
- वेल्डिंग और ग्लास प्रौद्योगिकी कर्मशाला
केंद्रीय कर्मशाला ने कोविड-19 महामारी की स्थिति के दौरान पीपीई किट, वेंटिलेटर और आईआर थर्मल बॉडी स्कैनर के निर्माण में सहायता प्रदान की। कर्मशाला ने परीक्षण सुविधा परियोजना के अंतर्गत कम से कम समय में कई घटकों/पुर्ज़ों का निर्माण कार्य किया। वाटर वैपर ट्रांसमिशन रेट (WVTR) परीक्षण के एएसटीएम डी-751 के अनुसार निर्मित कुछ वस्तुएं/पुर्जे हाइड्रोस्टैटिक रेजिस्टेंस टेस्ट सेट-अप, इम्पैक्ट पेनेट्रेशन सेट-अप के स्प्रे हेड, आईएस/एएसटीएम मानक के अनुसार मास्क सैंपलिंग (पीएमएस) सेट-अप हैं । लीगल मेट्रोलॉजी विभाग द्वारा भारत सरकार के लिए मैकेनिकल ब्लड प्रेशर मेजरिंग सिस्टम के लिए कुछ फेब्रिकेशन और फिटिंग कार्य भी किए गए थे।
इसके अलावा, केंद्रीय कर्मशाला अंशांकन और परीक्षण के लिए उपयोग किए जाने वाले सामान और घटकों के निर्माण में, शीर्ष स्तर के मानकों के रखरखाव में और नई दक्षता / उपकरण की स्थापना में मदद करती है।

Hydrostatic Resistance Test set-up as per ASTM D-751

Fabrication of Spray Head of Impact Penetration Set -up

Set-up for Water Wave Transmission Rate (WVTR) Testing

Fabrication of Particles on Mask Sampling (PMS) Probe as per IS/ASTM Standard

A Mechanical Blood Pressure Measuring System for Legal Metrology Department, Govt. of India (Some of the fabrication and fitting works were carried out at Central Workshop)
डॉ शिव कुमार जयसवाल
मुख्य वैज्ञानिक एवं प्रमुख
केंद्रीय कार्यशाला
ईमेल: skjaiswal@nplindia.org
फ़ोन: +91 11 45608433, 8579





All Rights Reserved - The Official Website of CSIR-National Physical Laboratory, CSIR, under Ministry of S & T, Govt. of India
Site Designed & Managed by Knowledge Resource Centre
CSIR-NPL, New Delhi
India