सीएसआईआर-राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला

CSIR-National Physical Laboratory


माननीय प्रधानमंत्री
अध्यक्ष सीएसआईआर
Picture5

माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विज्ञान और प्रौद्योगिकी, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पृथ्वी विज्ञान
उपाध्यक्ष सीएसआईआर
dg_csir
डॉ. (श्रीमती) एन. कलैसेल्वी
महानिदेशक, सीएसआईआर,
और सचिव डीएसआईआर
Director
प्रो. वेणुगोपाल आचन्टा
निदेशक, सीएसआईआर - एनपीएल

विजन और मिशन

“भारतीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विकास इंजन को चलाने के लिए सटीक और परिशुद्ध मापन आवश्यक है, क्योंकि यह अराजकता को दूर करता है और नवाचारों को बढ़ावा देता है, जिससे  अमूल्य जीवन, संसाधनों और समय की सुरक्षा की जा सके

  • भारत के मापन  मानकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करना और मापन क्षमताओं को उद्योग, सरकार, रणनीतिक और शिक्षा जगत में प्रसारित करना जो भारत की समृद्धि और जीवन की गुणवत्ता को रेखांकित करते हैं।
  • अत्याधुनिक  क्वांटम मानकों और आगामी तकनीकों को स्थापित करने के मिशन के साथ बहु-विषयक अनुसंधान एवं विकास का संचालन करना ताकि भारत अंतरराष्ट्रीय मापन प्रयोगशालाओं के समकक्ष बना रहे।           
  •  उभरते भारत की लगातार बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए “मेक इन इंडिया“ कार्यक्रम के तहत परिष्कृत विश्लेषणात्मक उपकरणों (अर्थात  आयात विकल्प) का विकास करना।           
  •  “कौशल/कुशल भारतकार्यक्रम के तहत मापन के क्षेत्र में युवा वैज्ञानिकों और उद्योग कर्मियों  को  प्रशिक्षित करना ।

अधिदेश

सीएसआईआर –राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला को संसद के अधिनियम द्वारा  भारत के  “राष्ट्रीय मापिकी संस्थान ” का दर्जा दिया गया है और   राष्ट्र की आवश्यकताओं के अनुसार “राष्ट्रीय मानकों ” क