सीएसआईआर-राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला

CSIR-National Physical Laboratory

अंशांकन एवं परीक्षण केन्द्र (सीएफसीटी)

सी एस आई आर – राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला (सीएसआईआर-एनपीएल), नई दिल्ली भारत का राष्ट्रीय मापिकी संस्थान, “मीटर कन्वेंशन” तथा एशिया-पेसिफिक मापिकी कार्यक्रम (एपीएमपी) का सदस्य है । भारत अन्तरराष्ट्रीय भार एवं मापन ब्यूरो (बीआईपीएम) तथा पारस्परिक मान्यता प्रबंध (सीआईपीएम-एमआरए) का हस्ताक्षरकर्ता देश भी है । सीएसआईआर-एनपीएल का उत्तरदायित्व है कि वह द्विपक्षीय/ अन्तरराष्ट्रीय मुख्य तुलनाओं तथा आई एस ओ /आई ई सी 17025 :2005 और आई एस ओ 17034 :2016 के अनुसार गुणवत्ता प्रणाली के द्वारा मापनों तथा मापन की अनुमार्गणीयता के राष्ट्रीय मानकों को बनाए रखे । प्रयोगशाला की अंशांकन तथा परीक्षण सेवाओं का विस्तार करने के लिए सीएसआईआर – एनपीएल, नई दिल्ली में अंशांकन एवं परीक्षण केन्द्र (सीएफसीटी) अनुभाग की स्थापना की गयी है ।

यह सीएसआईआर – एनपीएल के सभी अंशांकन एवं परीक्षण समूहों, जिनके समस्त देश तथा विदेशों के उद्योगों, विभिन्न प्रयोगशालाओं तथा सरकारी विभागों से लगभग 4200 उपभोक्ता हैं, के मध्य एक इंटरफेस के रूप में कार्य करता है । हमें उपभोक्ता की आवश्यकताओं की समझ है तथा इसलिए उपभोक्ता की संतुष्टि के लिए अपने श्रेष्ठतम प्रयास करते हैं । हमारे सम्मानित उपभोक्ताओं के लिए अधिकांश आवश्यक सूचना ऑनलाइन उपलब्ध करायी गयी है । अंशांकन एवं परीक्षण प्रभार, अंशांकन एवं परीक्षण अनुरोध (सीटीआर) फार्म, महत्त्वपूर्ण सूचना, साइट अंशांकन तथा अधिकांशतः पूछे जाने वाले प्रश्नों से एन पी एल में अंशांकन एवं परीक्षण कार्य से जुड़े प्रश्नों का जवाब मिल जाएगा ।

बेहतर सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए आप हमें ऑनलाइन प्रतिक्रिया भेज सकते हैं, जिससे हमें सेवाओं में और अधिक सुधार लाने में सहायता मिलेगी ।

  1. nplindia.org वेबसाइट पर अंशांकन और परीक्षण शीर्षक के तहत या cfct@nplindia.org पर ई-मेल के माध्यम से या पोस्ट द्वारा आवश्यक कार्य संबंधी प्रश्न का  पूर्ण विवरण जैसे उपकरण का नाम, पैरामीटर, रेंज, सटीकता आदि निर्दिष्ट कर अंशांकन / परीक्षण शुल्क के लिए दर-सूची/ कोटेशन प्राप्त करें।
  2. शुल्क के लिए सटीक राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) प्राप्त करें। डीडी “निदेशक, राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला” के पक्ष में तैयार किया जाना चाहिए और “नई दिल्ली” में देय होना चाहिए।
  3. सामान्य/एक्सप्रेस/टाइम स्लॉट/साइट कैलिब्रेशन बुकिंग के तहत अंशांकन/परीक्षण कार्य के लिए डीडी, विधिवत भरा हुआ सीटीआर फॉर्म, कंपनी/संस्थान के लेटर हेड पर प्राधिकरण पत्र और एनपीएल से प्राप्त कोटेशन की प्रति के साथ संगठन के कर्मचारी/प्रतिनिधि को   जमा करने के लिए भेजें या डाक द्वारा प्रमुख , सीएफसीटी, सीएसआईआर-राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला, डॉ. के.एस. कृष्णन मार्ग, नई दिल्ली -110012 पते पर भेजें  ।
  4. आपके अंशांकन/परीक्षण कार्य के लिए सीएफसीटी एक स्लॉट/निर्धारित समय  बुक करेगा और आपको उपकरण जमा करने तथा कार्य के पूर्ण होने की अपेक्षित तिथि( ई डी सी ) सूचित करेगा ।  इस प्रक्रिया में आपको एक विशिष्ट केस संख्या आवंटित की जाएगी। इस प्रक्रिया के बाद जब भी आप CFCT से संपर्क करें, तो कृपया अपनी केस संख्या का उल्लेख करें।
  5. एनपीएल में अपने उपकरण/सामग्री उस तारीख को जमा करें, जिस तिथि यह अपेक्षित है।
  6. अपेक्षित तिथि ( ईडीसी ) के बाद, कार्य के पूर्ण होने की पुष्टि करने के लिए ईमेल, टेलीफोन या डाक के माध्यम से सीएफसीटी से संपर्क करें।
  7. जैसे ही आपको अपने काम के पूरा होने की सूचना मिलती है, एनपीएल से अपने उपकरण और अंशांकन/परीक्षण प्रमाण पत्र प्राप्त करें।
  8. प्रमाण पत्र और उपकरण लेने के लिए आने वाले व्यक्ति के पास अपना पहचान प्रमाण और कंपनी का प्राधिकार पत्र (कंपनी द्वारा जारी किया गया ) होना चाहिए।
    उपर्युक्त दस्तावेजों के बिना उपकरण दिया  नहीं जाएगा।
  9. याद रखें कि सीएसआईआर-एनपीएल अंशांकित उपकरण नही